खुशखबरी: Health department वालों के लिए हैं बड़ा मौका,यहां होगी 9 हजार पदों पर भर्ती, स्वास्थय मंत्री ने किया ऐलान

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। राजस्थान में स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने चिकित्सा…

job

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। राजस्थान में स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने चिकित्सा विभाग में 8890 पदों पर भर्ती की घोषणा की है।


संविदा के तहत होगी ये भर्ती


मंत्री ने बताया कि भर्ती के तहत प्रबंधकीय संवर्ग में 666, nursing एवं (peramedical) पैरामेडिकल के 4693 और Community health officer (सीएचओ) के 3531 रिक्त पद भरे जाएंगे।


Health minister ने कहा है कि स्वास्थ्य कर्मियों ने corona काल में काफी मेहनत की है और कई लोगों की जान बचाई है। ऐसे में इस विभाग में मैनपावर की कमी नहीं होगी। इसके आगे उन्होने कहा कि ने इन पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग से सहमति मिल गई है। जल्द ही तय प्रक्रिया के तहत संबंधित agency द्वारा भर्ती होगी।


चयनित उम्मीदवारों को government द्वारा 25 हजार रुपए वेतन दिया जा सकता है। इससे पहले साल 2020 में 7810 सीएचओ पदों पर contract base नौकरी निकली थी, तब भी चयनित उम्मीदवारों को 25 हजार रुपए सैलरी दी गई थी।