पिथौरागढ़। साइबर ठगों के खिलाफ पिथौरागढ़ पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसों की धोखाधड़ी के आरोपित को कोतवाली पिथौरागढ़ व एसओजी टीम ने मेवात, राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
पिछले वर्ष 9 अप्रैल को वादी आरके राजेश्वरी ने कोतवाली में तहरीर दी कि किसी व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक आईडी के जरिये उनसे 90 हजार रूपये की धोखाधड़ी की है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुमित पाण्डे के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहन चन्द्र पाण्डे ने मुकदमे की जांच कर रहे एसआई पवन जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की।
टीम को साइबर सेल की मदद से आरोपित की लोकेशन मेवात राजस्थान में मिली। अब तक पुलिस को साइबर ठगों की धरपकड़ में इस क्षेत्र से कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के मार्ग दर्शन में कोतवाली, एसओजी व साइबर सेल की टीम के प्रयासों से बीती 31 मार्च को मामले के आरोपित किशोर को मेवात क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।