घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिली 9 वर्षीय बच्ची

संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मृत मिली 9 वर्षीय बच्ची।नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र के तल्ला कृष्णापुर में एक घर में 9 वर्षीय बच्ची मृत…

20231218201010000172023121820101000007

संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मृत मिली 9 वर्षीय बच्ची।नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र के तल्ला कृष्णापुर में एक घर में 9 वर्षीय बच्ची मृत अवस्था में पाई गई।

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बच्ची के माता-पिता घर में नहीं थे।दोपहर के समय जैसे ही पिता घर पहुंचे तो उनको बच्ची अचेत अवस्था में मिली।जिसको आनन फानन में बीडी पांडे अस्पताल लेकर आया गया।अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची के गले में निशान पाए गए हैं।जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।