9 Corona positives found in Almora on Monday
अल्मोड़ा, 09 नवंबर 2021- आज जनपद में 09 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं।
एक साथ एक दिन में इस संख्या में कोरोना के केस लगभग तीन महीने बाद आए हैं। जुलाई के बाद संख्या तेजी से गिरी और कई दिन ऐसे भी रहे जब कोई संक्रमित नहीं पाया गया।
लोग राहत की सांस ले ही रहे थे कि दीवाली त्यौहार के बाद एक साथ 9 पाँजिटिव डिटेक्ट हुए हैं।
अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 11956 पहुंच गई है। डिस्चार्ज/ माइग्रेट की संख्या 11797 है और
एक्टिव मरीजों की संख्या 9 है। जबकि 1 सितंबर तक 139 मरीजों की मौत होने की सूचना है।
आज यानि सोमवार 9 नवंबर को 5 केस ताकुला, 3 केस हवालबाग एवं 1 कोरोना पॉजिटिव केस रानीखेत से आया हैं।