दिल्ली में 865 कोविड मामले सामने आए, संक्रमण से नहीं गई किसी की जान

नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)। दिल्ली में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में ताजा कोविड के मामलों में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान पिछले…

3ac77bb2974f7b63e3caf631c2cf7d3f

3ac77bb2974f7b63e3caf631c2cf7d3fनई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)। दिल्ली में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में ताजा कोविड के मामलों में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान पिछले दिन सामने आए 1,109 मामलों के मुकाबले 865 मामले सामने आए। गनीमत रही कि पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण की वजह से कोई नई मौत नहीं हुई है। सरकारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

शहर में कोविड पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 4.45 प्रतिशत हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 3,914 है।

पिछले 24 घंटों में 1,276 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,04,699 हो गई है। होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2,817 है।

नए कोविड मामलों के साथ, शहर में कुल मामलों का आंकड़ा 19,34,874 हो गया है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,261 हो चुकी है।

शहर में कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 386 है।

कुल 19,435 नए परीक्षण – 13,661 आरटी-पीसीआर और 5,774 रैपिड एंटीजन – पिछले 24 घंटों में किए गए। इसके बाद अब कुल मिलाकर 3,90,68,488 टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 27,141 टीके लगाए गए (1,922 पहली खुराक और 5,239 दूसरी खुराक) इसके अलावा 19,980 एहतियाती (बूस्टर) खुराक दी गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक टीकाकरण किए गए कुल लाभार्थियों की संख्या 3,50,13,500 हो चुकी है।

–आईएएनएस

एकेके/आरएचए

Source link