अल्मोड़ा, 18 मार्च 2021
Almora जनपद में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे है। अल्मोड़ा में लंबे समय बाद एक साथ 8 पॉजिटिव केस सामने आए है।
यह भी पढ़े….
Almora- सल्ट उपचुनाव (salt by-election) को लेकर जुटी भाजपा
Almora Breaking- कोसी में सड़क किनारे पड़ा मिला महिला का शव (Womans dead body)
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज जनपद में 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसमें 7 केस अल्मोड़ा लोकल व एक केस बागेश्वर का है। अल्मोड़ा लोकल से जो केस सामने आए है वह गुरुरानीखोला, चम्पानौला, डुबकियां आदि स्थानों से हैं।
नएं मामले सामने आने के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमण के केसों की संख्या बढ़कर 3351 पहुंच गई है। जिसमें 3312 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान में जिले में 14 एक्टिव केस है।
यह भी पढ़े….
Almora- सतीश को मिला अनुसंधान उत्कृष्टता पुरस्कार
बताते चले कि जनपद में 2 माह बाद एक साथ इतने लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे पहले 16 जनवरी को कोरोना के 7 केस सामने आए थे।