देहरादून। 21 जनवरी 2022-
उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी हैं। आज उत्तराखंड में 4964 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 8 मरीजों की मृत्यु हुई है।
आज राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 26,950 एक्टिव मामले है। आज 2189 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 13.71 प्रतिशत से अधिक है।
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए। आज देहरादून में 1489, उधम सिंह नगर में 485, हरिद्वार में 706, नैनीताल में 666, पौड़ी में 375, चंपावत में 279, अल्मोड़ा में 261, बागेश्वर में 214, पिथौरागढ़ में 195, टिहरी में 120, चमोली में 55, उत्तरकाशी में 75, रुद्रप्रयाग में 44 नए केस सामने आए।