ब्रेकिंग: फिर लौटा कोरोना उत्तराखंड के इस स्कूल में 8 बच्चे और 1 शिक्षक हुए कोरोना संक्रमित

8 children and 1 teacher got corona infected in this school of Uttarakhand नरेंद्रनगर विकासखंड के देवलधार स्थित नवोदय विद्यालय में 8 बच्चों तथा 1…

Corona

8 children and 1 teacher got corona infected in this school of Uttarakhand

नरेंद्रनगर विकासखंड के देवलधार स्थित नवोदय विद्यालय में 8 बच्चों तथा 1 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव (corona infected )पाए गए हैं।

टिहरी, 26 जुलाई 2022- नरेंद्रनगर विकासखंड के देवलधार स्थित नवोदय विद्यालय में 8 बच्चों तथा 1 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव (corona infected )पाए गए हैं।


इसके बाद आसपास के विद्यालयों सहित समूचे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, सभी को एहतियातन आइसोलेट कर दिया गया है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट के मिली जानकारी के मुताबिक नवोदय विद्यालय देवलधार में कुछ बच्चों को बुखार की होने की शिकायत मिली थी, सूचना पर डॉक्टर व लैब टैक्नेशियन 24 जुलाई को विद्यालय पहुंचे।


विद्यालय में बच्चों व शिक्षकों सहित 190 के सैंपल लिए गये 25 जुलाई को रिपोर्ट आने पर 8 बच्चे व एक शिक्षक पोजिटिव (corona infected )पाये गये,सभी को विद्यालय के हॉस्टल में अलग से आइसोलेट किया गया है, कोरोना मरीजों सहित आसपास के सभी लोगों से कोरोना गाईड लाइन का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।