8.19 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो आरोपी दबोचे, एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी सहयोगीनशीले पदा​र्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बाहरी जिलों से स्मैक खरीद हल्द्वानी में युवाओं को…

ssp 1

हल्द्वानी सहयोगी
नशीले पदा​र्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बाहरी जिलों से स्मैक खरीद हल्द्वानी में युवाओं को बेचते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक एसएसपी हल्द्वानी अमित श्रीवास्तव तथा सीओ दिनेश चंद्र ढौ​ढियाल के निर्देश पर पुलिस ने मंडी चौकी बैरियर के पास चेकिंग अभियान चलाया। तलाशी में कदीर अहमद पुत्र छोटे उम्र 46 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर किच्छा जिला उधमसिंह नगर, हाल निवासी बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से 06.46 ग्राम स्मैक तथा कमालुद्दीन पुत्र अफसर अली निवासी जवाहरनगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल, उम्र 22 वर्ष को 1.73 ग्राम स्मैक नाजायज के गिरफ्तार किया गया। आरोपी कदीर पुत्र छोटे निवासी हाल बाहरी द्वारा पूछताछ में बताया कि वह इकबाल निवासी स्मैक लेकर हल्द्वानी में अपने साथियों को बेचने आ रहा था। दूसरे आरोपी कमालुद्दीन ने बताया कि वह स्मैक कदीर से खरीद कर हल्द्वानी में बेचता है। दोनों आरोपियों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस टीम में एसआई मुनव्वर हुसैन, चौकी प्रभारी मंडी एसआई त्रिभुवन जोशी, कांस्टेबल विजय राणा, लेखराज शामिल थे।