होली के कुछ ही दिन बचे हुए है और होली के मौके पर केंद्र सरकार कर्मचारियों को खुशखबरी दे सकती है। इस बार की होली 8 मार्च को है और इसमें ज्यादा समय नही बचा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केंद्र की मोदी सरकार होली फेस्टिवल में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ा सकती है। कयास लगाए जा रहे है कि केंद्र सरकार का श्रम मंत्रालय 28 फरवरी को अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) संख्या जारी करेगा और इसके बाद महंगाई भत्ता (DA) में वृद्धि के आसार बन सकते है।
ऐसे किया जाता है दैनिक वेतन का निर्धारण
केंद्रीय कर्मचारियों के दैनिक वेतन का निर्धारण करने के लिए केवल AICPI सूचकांक उपयोग में लाया जाता है। AICPI हर महीने के अंतिम दिवस पर जारी होता है।दिसंबर 2022 में एआईसीपीआई का आंकड़े 132.3 था। फ्यूचर इंडेक्स (जनवरी 2022) बढ़ने पर महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ने संभावना है। अगर ऐसा होता है तो, डीए 38 फीसदी से 3 फीसदी बढ़कर 41 फीसदी पर पहुंच जाएगा।
डीए में 3% बढ़ोतरी होकर 41% होती है तो इतना बढ़ जाएंगा वेतन
न्यूनतम बेसिक सेलरी 18,000 रुपये है तो डीए 41% बढ़ने पर 7,380 रुपये हर महीने होगा, और इसे वर्तमान में 38प्रतिशत यानि 6840 रूपया प्रति माह से घटा दे तो वेतन में 900 रूपये की वृद्धि होगी और साल भर के वेतन में कुल मिलाकर 10800 रूपये की बढ़ोत्तरी हो जाएगी।