स्क्रीन पर छाए 76 साल के तृप्त सिंह

मोहाली: मोहाली के 76 वर्षीय तृप्त सिंह की ख्याति छोटे परदे तक जा पहुंची। टीवी शो इंडियन आइडल के मंच पर उन्होंने अपनी पीठ पर…

2e69fe411e1bcd7d70a7306589e62f16

मोहाली: मोहाली के 76 वर्षीय तृप्त सिंह की ख्याति छोटे परदे तक जा पहुंची। टीवी शो इंडियन आइडल के मंच पर उन्होंने अपनी पीठ पर ट्रक का टायर रखकर पुशअप्स लगाए तो दर्शक दंग रह गए। तृप्त सिंह इस शो में भाग लेकर बेहद खुश हैं। इस अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि पूरा देश उन्हें टीवी पर देख रहा था। 

वहां से तंदुरुस्ती का संदेश देकर मुझे अच्छा लग रहा है। सभी को अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना चाहिए। यदि आपकी इच्छाशक्ति मजबूत हो तो उम्र ज्यादा होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। आज मैं सिर्फ अपनी तंदुरुस्ती के कारण ही थोड़ा बहुत मशहूर हो पाया हूं। 

सेक्टर-71 में रहने वाले तृप्त सिंह 76 साल की उम्र में नौजवानों को भी कसरत में मात देने का दम रखते हैं। उनके जिम में कसरत करने के चर्चे सोशल मीडिया से होते हुए टीवी शो तक पहुंच गए हैं।