देहरादून से महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनों की 70 फीसदी बुकिंग फुल, फ्लाइट के लिए ढीली करनी पड़ेगी जेब

देहरादून: राजधानी देहरादून से प्रयागराज जाने वाली सभी यात्रा सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। ट्रेन, बस और फ्लाइट में श्रद्धालु 13 तारीख से जाने भी…

IMG 20250115 WA0009

देहरादून: राजधानी देहरादून से प्रयागराज जाने वाली सभी यात्रा सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। ट्रेन, बस और फ्लाइट में श्रद्धालु 13 तारीख से जाने भी शुरू हो गए हैं। हालांकि वोल्वो बस में किराया अधिक होने के चलते श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम है, जबकि ट्रेन की 70 फीसदी सीटें पहले से ही बुक हो गई हैं।


राजधानी देहरादून से राज्य सरकार ने कई सेवाएं शुरू की है। जिसमें साधारण बस सेवा के साथ-साथ वोल्वो सेवा भी है। साथ ही 18 जनवरी से देहरादून से प्रयागराज जाने वाली विशेष ट्रेन की भी शुरुआत हो जाएगी। लेकिन वोल्वो बस का किराया अधिक होने के चलते उन्हें यात्री कम मिल रहे हैं। वहीं देहरादून से चलने वाली वोल्वो में 2280 रुपए का टिकट है।


ट्रेन में अगर कोई यात्री फर्स्ट AC कोच से प्रयागराज के लिए सफर करता है, तो उसे 1950 रुपए देने होंगे, जबकि सेकंड AC के लिए उसे 1,380 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, अगर आप स्लीपर कोच में सफर करना चाहते हैं, तो उसका किराया 510 रुपए रखा गया है।

ट्रेन के जनरल क्लास डिब्बे का किराया 202 रुपए है। जिसके चलते वोल्वो बस रोजाना सुबह-शाम चल तो रही हैं, लेकिन उसमें यात्री कम जा रहे हैं।


ग्रामीण डिपो के एजीएम राजीव गुप्ता ने बताया कि रोजाना देहरादून से दो बसों का संचालन किया जा रहा है. हालांकि अभी यात्रियों की संख्या कम है। वहीं देहरादून एयरपोर्ट के उपमहाप्रबंधक नितिन ने बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जनवरी से मार्च महीने तक हर रविवार को दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर एक फ्लाइट उड़ेगी।

मंगलवार रात 8 बजकर 45 मिनट पर प्रयागराज से देहरादून के लिए विमान उड़ान भरेगा. उन्होंने कहा कि पहले रविवार को 69 यात्रियों ने सफर किया है। इसका किराया 8 हजार से 10 हजार के बीच में रहेगा। वहीं अगर ट्रेन की बात की जाए तो 18 जनवरी से 23 जनवरी तक ट्रेन में देहरादून से प्रयागराज जाने के लिए लगभग 70% सीट बुक हो गई हैं।

Leave a Reply