पतंग की डोर से कटा 7 वर्षीय मासूम का गला , मौत

मकर संक्रांति के अवसर पर एक 7 साल के मासूम बच्चे की डोर से गला कटने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि…

n5743975521705309541259b8153e00e1ec87e9151d539acffe2e5356a906a6b0325dc7d63a3a78504a3bba

मकर संक्रांति के अवसर पर एक 7 साल के मासूम बच्चे की डोर से गला कटने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश के धार शहर में 7 साल का एक बच्चा अपने पिता के साथ मोटर साइकिल में बैठा हुआ था तभी रविवार को पतंग की तेज डोर से उसका गला कट गया जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना मध्य प्रदेश के हटवारा चौक पर हुई जब विनोद चौहान अपने बेटे को साथ बैठाकर बाइक चला रहें थे। अधिकारियों ने कहा कि चौहान अपने तत्काल अपने बेटे को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे।

जहां उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।