मकर संक्रांति के अवसर पर एक 7 साल के मासूम बच्चे की डोर से गला कटने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश के धार शहर में 7 साल का एक बच्चा अपने पिता के साथ मोटर साइकिल में बैठा हुआ था तभी रविवार को पतंग की तेज डोर से उसका गला कट गया जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना मध्य प्रदेश के हटवारा चौक पर हुई जब विनोद चौहान अपने बेटे को साथ बैठाकर बाइक चला रहें थे। अधिकारियों ने कहा कि चौहान अपने तत्काल अपने बेटे को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।