T20 वर्ल्ड-कप में पिछली बार खेलने वाले 7 खिलाड़ी हुए बाहर, युवा जोश के साथ नई टीम इंडिया तैयार

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में पिछले वर्ल्ड कप से काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। 7 खिलाड़ी टीम…

IMG 20240501 WA0003

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में पिछले वर्ल्ड कप से काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। 7 खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

पिछले T20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और दिनेश कार्तिक इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं।

लेकिन इस बार यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे और कुलदीप यादव जैसे युवा खिलाड़ियों को पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला है।

बता दें, युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हुई है। उन्हें पिछले वर्ल्ड कप में भी टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं। ऐसे में टीम में अनुभव और युवा जोश का अच्छा मिश्रण है।

T20 वर्ल्ड कप 2024 भारत के लिए ट्रॉफी जीतने का एक अच्छा मौका है। टीम संतुलित नजर आ रही है और खिलाड़ी फॉर्म में भी हैं।