जुआ खेल रहे 7 लोग गिरफ्तार, एक खिलाने वाला भी दबोचा

पिथौरागढ़। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान में जुआ खेल रहे 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फड़ से 33 हजार से अधिक की धनराशि भी बरामद…

16 03 2023 arrest 1 23357975

पिथौरागढ़। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान में जुआ खेल रहे 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फड़ से 33 हजार से अधिक की धनराशि भी बरामद की गई। वहीं सार्वजनिक स्थान पर जुआ खिला रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ हिमांशु पन्त के नेतृत्व में विगत दिवस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारा, जहां हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जुए की फड़ से 1 ताश की गड्डी व 33 हजार 850 रुपये नगद बरामद किये गए।

आरोपियों के खिलाफ थाना जाजरदेवल में मुकदमा दर्ज किया गया। पकड़े गए लोगों में विपिन रावत निवासी पुनेड़ी, पिथौरागढ़, शाकिब निवासी लिन्ठ्यूड़ा, विक्रम निवासी तड़ीगांव, योगेश भट्ट निवासी पुनेड़ी, कमल सिंह निवासी पिथौरागढ़, प्रमोद फुलेरा निवासी पुनेड़ी और उमेश पुनेड़ा निवासी पुनेड़ी शामिल हैं।

दूसरी ओर पुलिस ने शिलिंग तिराहे के पास चेकिंग के दौरान आरोपी अजय सिंह बोहरा उम्र 31 वर्ष पुत्र बहादुर सिंह बोहरा, निवासी आठगांव सिलिंग थाना पिथौरागढ़ को सार्वजनिक स्थान पर हार – जीत की बाजी लगाकर जुआ खिलवाते हुए गिरफ्तार किया गया। मौके से एक झंडी तार बॉक्स, 6 पासे व 54 सौ रुपये भी बरामद किये गए।