7 महीने की गर्भवती पैरा एथलीट ने रचा इतिहास, मेडल हासिल कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पेरिस पैरालंपिक में एक बड़ा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला, यहां एक 7 महीने की ‘प्रेगनेंट’ पैरा एथलीट ने मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।…

7-month pregnant para athlete created history, created world record by winning medal

पेरिस पैरालंपिक में एक बड़ा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला, यहां एक 7 महीने की ‘प्रेगनेंट’ पैरा एथलीट ने मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।

यह महिला ग्रेट ब्रिटेन की जोडी ग्रिनहम द्वारा किया गया है। उनके इस जज्बे को हर कोई सलामी दे रहा है। उन्होंने बता दिया कि मां असली योद्धा होती है। जोडी ग्रिनहम ने तीरंदाजी में मेडल अपने नाम किया है। अब दुनियाभर में हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

जोडी ग्रिनहम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। 31 अगस्त को जोडी ग्रिनहम ने वुमेंस कंपाउंड में ग्रेट ब्रिटेन की फोएबे पैटर्सन पाइन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेला, जिसमें 142-141 के स्कोर से जीत अपने नाम की। बता दें कि हारने वाली फोएबे पैटर्सन पाइन ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता था

जोडी ग्रिनहम प्रेगनेंसी के साथ पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाली पहली पैरा एथलीट बन गईं है। वह करीब 28 हफ्ते यानी 7 महीनें की गर्भवती थीं।s जिसके बाद उन्होंने पैरालंपिक में हिस्सा लेने का फैसला किया और मेडल जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम भी दर्ज करा दिया है।

आपको बता दें कि जोडी ग्रिनहम के बाएं हाथ में विकलांगता है। वह दाएं हाथ से निशाना लगाती हैं इतना ही नहीं, बल्कि वह उन्होंने आर्चरी के मिक्स्ड टीम कंपाउंड के क्वार्टर फाइनल में भी जगह बना ली है, जो दो सिंतबर (सोमवार) को खेला जाएगा।