अल्मोड़ा के 64 विद्यार्थी करेंगे हरिद्वार में होने वाली राज्यस्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में प्रतिभाग

64 students of Almora will participate in the state level Sanskrit competition to be held in Haridwar. अल्मोड़ा: राज्यस्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने…

Screenshot 2024 1120 125522

64 students of Almora will participate in the state level Sanskrit competition to be held in Haridwar.

अल्मोड़ा: राज्यस्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जिले का दल कल रवाना होगा।‌


जनपद संयोजक डॉ हेम चन्द्र जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता 22-23 नवम्बर को हरिद्वार स्थित महाजन भवन में आयोजित की जाएगी। जिसमें वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में 64 छात्र छात्राएं अलग अलग प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना एवं सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा प्रेम प्रकाश ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी हैं।