CORONA UPDATE: उत्तराखंड में कोरोना (Corona) के 60 और पॉजिटिव केस, इन 5 जिलों में आएं नए केस, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

60 more positive cases of Corona in Uttarakhand देहरादून, 04 जून 2020उत्तराखंड में 60 और लोगों में कोरोना (Corona) की पुष्टि हुई है. इसी के…

corona

60 more positive cases of Corona in Uttarakhand

देहरादून, 04 जून 2020
उत्तराखंड में 60 और लोगों में कोरोना (Corona) की पुष्टि हुई है. इसी के साथ राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1145 पहुंच चुकी है. लगातार बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

दोपहर 2 बजे के हैल्थ ​बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को राज्य में 60 नए पॉजिटिव केस सामने आए है. जिसमें देहरादून में सबसे अधिक 34 लोगों में कोरोना (Corona) की पुष्टि हुई है. इसके अलावा नैनीताल व टिहरी गढ़वाल में 10—10, पौड़ी गढ़वाल में 4, उत्तरकाशी में 1 व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. जबकि एक केस प्राइवेट लैब से है.

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के साथ—साथ चिंता की बात यह है राज्य में अब तक 6920 कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है. वर्तमान में 845 मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि 286 मरीज स्वस्थ हो चुके है. बताते चले कि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

यहां देखें आज दोपहर तक का हैल्थ बुलेटिन—

Health bulletin 4 june