बता दे कि सितंबर माह की 23 व 24 तारीख को संस्थान में स्टार्ट- अप उत्तराखंड बूट कैम्प आयोजित किया गया था, जिसके तुरंत बाद संस्थान ने एक कदम आगे बढ़ते हुए डिजिटल मार्केटिंग कार्यशाला को आयोजित किया।
कार्यशाला के संयोजक मोहित कुमार , देश दीपक, विनीता नेगी, अंबिकेश यादव, अलप महर, अवनीश कुमार, नमित त्रिपाठी, हिमांशु साह ,सिविल इंजीनियरिंग की तृतीय वर्ष की छात्रा फरीना अंसारी आदि ने इस कार्यशाला के आयोजन में अपना सहयोग दिया।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर के 6 विद्यार्थियों का हुआ नोयडा की कंपनी में चयन
टनकुपर।डॉo एo पीo जेo अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर के 6 छात्र छात्राओं का चयन क्रॉस वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है। यहां डिजीटल मार्केटिंग…