corona update – 6 more corona positive in Almora, number reached 45
अल्मोड़ा। शुक्रवार का दिन अल्मोड़ा जनपद के लिये कोई खास नही रहा। दिन में जारी पहले हैल्थ बुलेटिन में 15 लोगों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अल्मोड़ा में कोरोना (corona) संक्रमितों का आकंड़ा 39 पहुंच गया था।
अब शुक्रवार 29 मई की शाम 8 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन में 6 और लोगों के कोरोना (corona) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई हैै। इनमें से 1 दिल्ली से और एक मुंबई से आने का पता चला है। बांकि चार की डिटेल पता की जा रही है। अब अल्मोड़ा में कोरोना (corona) संक्रमित लोगों की संख्या 45 पहुंच गई है।