थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है। पूरी दुनिया से टूरिस्ट यहां आते हैं और इंजॉय करते हैं। ऐसा ही सोच कर 6 दोस्त बैंकॉक आए जिसमें से तीन पुरुष और तीन महिलाएं थी। सभी ने फाइव स्टार होटल में एक कमरा बुक कराया लेकिन अगले ही पाल वहां कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
सभी 6 लोग होटल के कमरे में मृत पाए गए पहले कहा गया है की गोलाबारी में उनकी मौत हुई है लेकिन वहां गोली चलने का कोई सबूत नहीं था। इसके बाद पुलिस को भी समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर इन लोगों की मौत कैसे हुई।
थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन खुद घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी 6 लोग वियतनाम के रहने वाले हैं। कुछ के पास अमेरिका की दोहरी नागरिकता भी थी। ऐसा लग रहा था कि 24 घंटे पहले ही वह मर चुके थे। पोस्टमार्टम कराया जा रहा था जिसके पास सामने आएगा।
मेट्रोपोलिटन पुलिस प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल थिति सेंग्सवांग ने कहा कि होटल में ठहरने के लिए 7 लोगों के नाम से कमरा बुक किया गया था, लेकिन केवल पांच ने ही चेक इन किया और एक व्यक्ति फिलहाल लापता है। कमरे में मिले पीड़ितों में से एक होटल के रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता।
पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने होटल में खाना भी आर्डर किया लेकिन उसे छुआ तक नहीं। सभी सोमवार को होटल से चेक आउट भी करने वाले थे। वह होटल की सातवीं मंजिल से पांचवी मंजिल भी गए थे लेकिन जब वहां काम करने वाले कर्मचारी साफ सफाई करने के लिए अंदर गए तो 6 लोगों के शव होटल के रूम में मिले।
पुलिस का कहना है कि कमरे की हालत देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि इन लोगों के बीच कोई लड़ाई हुई है। डकैती, लूटपाट के भी कोई सबूत नहीं मिले किसी के शरीर पर कोई घाव के निशान भी नहीं थे।बस एक शख्स के शरीर पर चोट लगी हुई थी वह भी शायद गिरने की वजह से आई थी।
क्या पीड़ितों की मौत जहर से हुई
पुलिस प्रमुख का कहना है कि बाथरूम में चाय, एनर्जी ड्रिंक और शहद के खुले हुए कंटेनर पाए गए हैं जिसे देखकर ऐसा लगता है कि पीड़ितों में से दो लोगों ने होटल के दरवाजे तक आने की कोशिश की जो अंदर से बंद था लेकिन समय पर वहां पहुंचने में कामयाब नहीं हुए। अब पीड़ितों के सामान की तलाशी भी ली जा रही है।
अधिकारी का कहना है कि पीड़ितों की मौत जहर की वजह से हुई है क्योंकि अब तक जो सबूत मिले हैं उनसे ना तो चोरी की कोई कहानी सामने आ रही है और नहीं इनके बीच झगड़े की लेकिन अभी भी उस सातवे शख्स की तलाश की जा रही है जो शायद इस कांड में शामिल हो सकता है।