सोमवार को 6 मरीजों में डिटेक्ट हुआ संक्रमण
अल्मोड़ा,10 अगस्त 2020-अल्मोड़ा में आज कोरोना के 6 मरीज सामने आए हैं.
इसमें 4 संक्रमित भैसियाछाना में एक गांव के और 2 रानीखेत के बताए जा रहे हैं.
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब अल्मोड़ा में पाँजिटिवों की 328 पहुंच गई है साथ ही अल्मोड़ा में अब एक्टिव 34 केस रह गए हैं.
इसे भी देखें