Corona Update: उत्तराखंड में आज मिले 57 कोरोना(Corona) पॉजिटिव… अल्मोड़ा से एक केस, आंकड़ा पहुंचा 2079

57 Corona positives found in Uttarakhand today देहरादून, 18 जून 2020उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना(Corona) के 57 मरीज डिटेक्ट किए गए है. जिसमें सबसे अधिक…

corona

57 Corona positives found in Uttarakhand today

देहरादून, 18 जून 2020
उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना(Corona)
के 57 मरीज डिटेक्ट किए गए है. जिसमें सबसे अधिक देहरादून के है. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2079 पहुंचे चुकी है. अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है.

corona update — अल्मोड़ा में 26 नये कोरोना पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2.30 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार यानि आज 57 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिसमें सबसे अधिक 27 व्यक्ति देहरादून के है. जबकि पौड़ी गढ़वाल के 14, हरिद्वार के 5, रुद्रप्रयाग के 4, चमोली के 3 और अल्मोड़ा, टिहरी गढ़वाल और उधमसिंह नगर के 1—1 व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके अलावा एक केस देहरादून के प्राइवेट लैब से सामने आया है.

बैठकी होली- कुमाँऊं में सजने लगी होली की महफिलें

इसी के साथ अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2079 पहुंच गई है. जिसमें 1262 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके है. गुरुवार यानि आज 8 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वर्तमान में 777 एक्टिव केस है. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 26 लोगों की मौत हो चुकी है.

यहां देखे हैल्थ बुलेटिन—

Health bulletin 18 june 1

ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे youtube लिंक को क्लिक करें लिंक नीचे दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw