एसएसबी सीमांत मुख्यालय गनियाद्योली में आयोजित बल के स्थापना दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कमाण्डेंट डॉ. त्रिलोक चन्द्र ने अपने संबोधन में बल के उपलब्धियो भरे कार्यो पर पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि असम, उत्तर बंगाल, उत्तर प्रदेष, हिमाचल प्रेदष, जम्मू कश्मीर, मणिपुर, राजस्थान, गुजरात तथा नागालैण्ड राज्यों के सीमांत क्षेत्रों में बल ने अपने दायित्वों का अभूतपूर्व निवर्हन किया। इसी के साथ ही प्राकृतिक आपदा के समय दुर्गम, अति दुर्गम व ग्रामीण क्षेत्रों मे बल कर्मियों ने आपदा प्रभावितों की मदद कर मानवीय संवेदनाओं के प्रति आम लोगों को जागृत कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सषक्त उपस्थिति दर्ज करायी है।
धूमधाम के साथ मनाया एसएसबी का 56 वां स्थापना दिवस
धूमधाम के साथ मनाया एसएसबी का 56 वां स्थापना दिवस