उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। जिले में 37 परीक्षा केन्द्रो पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की 8089 अभ्यर्थियों ने पीसीएस की परीक्षा दी थी, जबकि 5612 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा छोड़ दी।
उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में कराई गई। प्रथम पाली में सुबह 10 से 12:00 तक द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से 4:00 तक परीक्षा संपन्न हुई। इसके लिए जिले में 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें 13 रुद्रपुर तथा खटीमा और काशीपुर में 12-12 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
परीक्षा केंद्र प्रभारी अमृता शर्मा का कहना है कि पीसीएस परीक्षा के लिए 13594 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से प्रथम पाली में 8089 अभ्यर्थियों ने पीसीएस की परीक्षा दी जबकि 5505 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 7982 अभ्यर्थियों ने पीसीएस की परीक्षा दी। जबकि 5612 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 163 लागू रही। परीक्षा केन्द्र के भीतर मोबाइल फोन तथा ब्लूटुथ डिवाइस, डिजीटल गैजेट लाने की अनुमित नहीं थी। परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस बल तैनात रहा।
रुद्रपुर के 13 परीक्षा केन्द्रों पर हुई पीसीएस परीक्षा
रुद्रपुर में रविवार को आर्य कन्या इंटर कॉलेज रुद्रपुर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज किच्छा, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल किच्छा, सुपर इंटर कॉलेज रुद्रपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फाजिलपुर मेहरौला, भुंजूराम अमर इंटर कॉलेज भूरारानी, रुद्रपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी रुद्रपुर, किसान इंटर कॉलेज लालपुर, एसकेएमए इंटर कॉलेज किच्छा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रुद्रपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पंतनगर, सेंट पीटर सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुद्रपुर, कृष्ण इंटर कॉलेज रुद्रपुर में परीक्षा केंद्र बनाये गए। वहीं खटीमा व काशीपुर में 12-12 परीक्षा केंद्र बनाए गए।