55 साल की महिला के अपने ही बेटे से अवैध संबंध, पति ने उतारा मौत के घाट

राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां 65 वर्षीय पति कैलाश दास ने अपनी 55 वर्षीय पत्नी राधा देवी…

Wife was not returning from her parents' house, husband first tried to convince her through a video call and then committed suicide

राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां 65 वर्षीय पति कैलाश दास ने अपनी 55 वर्षीय पत्नी राधा देवी की हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए हत्या के पीछे की जो वजह बताई वह हैरान करने वाली है। आरोपी का कहना है कि उसकी पत्नी के अपने ही बेटे से अवैध संबंध बन गए थे, इसलिए उसे मार डाला।

यह सनसनीखेज वारदात पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। इस वारदात को मंगलवार की शाम अंजाम दिया गया है। आरोपी कैलाश ने अपनी पत्नी राधा पर आरी ब्लेड से हमला कर उसे मार डाला। मृतक मंदिर से पूजा कर घर लौटी थी। इस दौरान किसी बात को लेकर उसका अपने पति से विवाद हो गया। कुछ देर बाद आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पति का लंबे समय से बीवी से विवाद चल रहा था। आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर उनमें बहस होती रहती थी।

बता दें आरोपी पेशे से मोटर मैकेनिक है। दोनों के दो बेटे और एक बेटी है, जिनमें से एक पर उसने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। आरोपी का कहना है कि उसने पहले भी कई बार अपनी पत्नी को इस बारे में समझाया था, लेकिन वह नहीं मानी, बल्कि उल्टा जवाब देती थी। हालांकि, इस बारे में बेटे की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। वहीं इस मामले की जांच कर रहे लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि फिलहाल जांच चल रही है, बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ के बाद ही कुछ खुलासा हो सकेगा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।