उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों के लिए 55 प्रत्याशी उतरे चुनावी मैदान में, जाने क्या होगा आगे

इस सियासी माहौल में उत्तराखंड से खबर आ रही है कि यहां पांच लोकसभा सीटों के लिए 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं।शनिवार को…

Screenshot 20240331 093738 Chrome

इस सियासी माहौल में उत्तराखंड से खबर आ रही है कि यहां पांच लोकसभा सीटों के लिए 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं।शनिवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी जहां केवल अल्मोड़ा लोकसभा सीट के एक प्रत्याशी ने नामांकन से अपना नाम वापस ले लिया।अब नामांकन वापसी का समय समाप्त हो गया है और इसके समाप्त होने के बाद अभी भी 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं।

प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि अब टिहरी लोकसभा सीट से 11 प्रत्याशी, हरिद्वार लोकसभा सीट से 14 प्रत्याशी, अल्मोड़ा लोकसभा सीट से 07 और नैनीताल लोकसभा सीट से 10 और गढ़वाल से 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एग्जिट पोल अन्य चुनावी गाइडलाइन को लेकर भी जानकारी दी।