Big Breaking— 54 यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, 38 की मौत (Death) रेसक्यू जारी

भोपाल, 16 फरवरी 2021मध्यप्रदेश में एक बड़ा हादसा हो गया है। सीधी में एक 54 यात्रियों से भरी बस नहर में समा गई। राहत व…

death

भोपाल, 16 फरवरी 2021
मध्यप्रदेश में एक बड़ा हादसा हो गया है। सीधी में एक 54 यात्रियों से भरी बस नहर में समा गई। राहत व बचाव दल ने अब तक 38 (Death)
शवों को नहर से बाहर निकाल लिया है। बचाव कार्य जारी है।

घटना आज सुबह की है। हादसा रीवा—सीधी बॉर्डर के पास छुहियाघाटी के पास हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक बोलोरो को साइड देने के दौरान बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस बाणसागर परियोजना की नहर में जा समाई।

हवालबाग – स्वर्गीय दलजीत मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता (cricket tournament) शुरु

बस में बघवार, चोरगढ़ी समेत आसपास के लोग व कई छात्र सवार थे। सूचना पर स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस व अन्य बचाव दल मौके पर घटनास्थल पहुंचे। बचाव दल 7 लोगों को ​नहर से जिंदा निकालने में कामयाब हुआ हादसे में अब तक 38 लोगों की मौत (Death) की सूचना है। फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है।

Almora- दुग्ध वाहन चालक का आकस्मिक निधन (death)

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नहर काफी गहरी है। हमने तत्काल बांध से पानी बंद करवाया और राहत और बचाव दलों को रवाना किया गया है। सीएम चौहान ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/