बिग ब्रेकिंग— उत्तराखंड में कोरोना(Corona) के 51 नये मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 400 पढ़ें पूरी खबर

देहरादून, 26 मई 2020उत्तराखंड में कोरोना (Corona) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार यानि आज 51 नए मरीजों में कोरोना (Corona)…

corona

देहरादून, 26 मई 2020
उत्तराखंड में कोरोना (Corona)
का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार यानि आज 51 नए मरीजों में कोरोना (Corona) की पुष्टि हुई है. राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 400 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हैल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को राज्य में 51 मरीजों में कोरोना (Corona) की पुष्टि हुई है. प्रदेश के 6 जिलों में यह केस सामने आएं है. जिसमें से नैनीताल में 10, अल्मोड़ा में 3, हरिद्वार में 5, टिहरी गढ़वाल में 14, उधमसिंह नगर में 2 व पिथौरागढ़ में 14 कोरोना संक्रमित मिले है. इसके अलावा 3 कोरोना(Corona) संक्रमित निजी लैब से है.

नये मामले सामने आने के बाद अब राज्य में कोरोना (Corona) संक्रमितों की संख्या 400 पहुंच गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि आज 6 और कोरोना (Corona) संक्रमित व्यक्तियों को स्वस्थ्य होने के बाद छुट्टी दे दी गई है.

प्रवासियों के आने के बाद राज्य में कोरोना (Corona) के मामले एकाएक बढ़ते जा रहे है. लगातार बढ़ती संख्या ने सरकार के माथे पर बल डाल दिया है. वही, स्वास्थ्य महकमें में भी हड़कंप मचा हुआ है.

Health bulletin 26