Farmers given 50 Percent discount on farm equipment
जागेश्वर के पोखरी अंडोली में किसान मेले में में 50 प्रतिशत अनुदान (50 Percent discount)पर कृषि उपकरण वितरित किए गए.
अल्मोड़ा, 22 जुलाई 2020 -जागेश्वर विधानसभा के गुरुड़ाबांज पोखरी-अंडोली में लगाए गये कृषि मेले में किसानों को 50 फीसदी छूट (50 Percent discount)पर कृषि उपकरण दिए गये.
इस कृषि मेले किसानों के लिए कृषि यंत्रों और कृषि संबंधी दवाइयों के बारे में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा समस्त किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई गई.
जिसमे किसानों के लिए कृषि यन्त्र , फावड़ा,बिलचा, दराती, शब्बल, दन्याला,खरूपी, कुदाल,दो मुखी फावड़ा,आदि यंत्र किसानो को 50% सब्सिडी (50 Percent discount)के साथ उपलब्ध कराया गया.
इस मौके पर भाजपा नेता नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि कृषि मेले का आयोजन न्याय पंचायत में छोटे स्तर पर किया गया और आगे भी अन्य न्याय पंचायतो में छोटे छोटे स्तर पर कृषि मेले का आयोजन किया जाएगा ताकि किसानों को कृषि कार्यों में संचालन की सुविधा मिल सके.
कार्यक्रम में दन्या भाजपा मंडल के अध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट,सहायक कृषि अधिकारी मनोज कुमार आर्य , हरीश प्रसाद,जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख योगेश भट्ट, कनिष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि दीपक नैनवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य काफली, देवतली बिशन सिंह भैंसोड़ा ,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश प्रसाद , क्षेत्र पंचायत सदस्य नोगाव कैलाश राम ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र चौहान ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नोगाव खीम सिंह रोतेला, ग्राम प्रधान चैना पदम सिंह , ग्राम प्रधान सौरभ गुरूरानी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मल्ली गैराड़ प्रेम राम ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मटकन्या मनोज कुमार , सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत सिंह , अमित गोस्वामी,राजेन्द्र बिष्ट , राजू चौहान , कृष्णा गैड़ा , पप्पू गैड़ा
आदि किसान उपस्थित थे.
वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें