पिथौरागढ़ में एसएसबी के 5 जवान हुए कोरोना (corona) संक्रमण के​ शिकार

Five SSB jawans of corona infection in Pithoragarh ट्रूनेट टेस्ट में संक्रमित मिले 12 लोगों के सैंपल हल्द्वानी भेजे गए पिथौरागढ़। जिले में बुधवार को…

coronavirus

Five SSB jawans of corona infection in Pithoragarh

ट्रूनेट टेस्ट में संक्रमित मिले 12 लोगों के सैंपल हल्द्वानी भेजे गए

पिथौरागढ़। जिले में बुधवार को 5 और लोग कोरोना (corona) संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी एसएसबी के जवान हैं जो हफ्ता भर पहले जम्मू कश्मीर से लौटे थे। सभी जवान संस्थागत क्वारंटीन किये गए थे। जम्मू कश्मीर से लौटे एसएसबी के पांच अन्य जवानों की रिपोर्ट भी कुछ रोज पहले कोरोना पाजिटिव आई थी, जिसके बाद सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया था।

इसके अलावा जिला मुख्यालय में ट्रूनेट मशीन से की गई जांच में जनपद के 12 और लोग कोरोना (corona) संक्रमित पाये गए हैं। इन सभी के सैंपल जांंच को हल्द्वानी भेजे गए हैं। जिला प्रशासन के अनुसार रिपोर्ट आने के बाद ही इनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो पाएगी।


अब तक जिले में कुल 85 कोरोना (corona) पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। जिनमें से 70 व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में बुधवार तक कुल 17 एक्टिव केस हैं, जिसमें से 2 के सैंपल जिले से बाहर जहां से वह आए थे वहां लिए गए थे, और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। उन्हें जिला बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/