देहरादून, 19 मार्च 2020 शासन स्तर से 5 पीसीएस (PCS) अधिकारियों का तबादला किया गया है। डिप्टी कलेक्टर, अल्मोड़ा राज कुमार पांडेय को उप मेलाधिकारी (कुंभ मेला), हरिद्वार बनाया गया है। वर्तमान में वह एसडीएम द्वाराहाट के पद पर तैनात थे।
डिप्टी कलेक्टर(PCS), उत्तरकाशी आकाश जोशी डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाया गया है। जबकि चमोली की डिप्टी कलेक्टर किशन सिंह नेगी का तबादला उप मेलाधिकारी (कुंभ मेला), हरिद्वार के पद पर किया गया है।
इसके अलावा ऋचा सिंह को विहित प्राधिकारी, राज्य संपति विभाग से स्थानांतरित करते हुए डिप्टी कलेक्टर(PCS), नैनीताल बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर, बागेश्वर योगेंद्र सिंह को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाया गया है। आदेश में उनको गृह तहसील में तैनाती नहीं दिए जाने के निर्देश हुए है।