मुक्तेश्वर में मकान के मलबे में दबने से 5 की मौत, 1 का किया रेस्क्यू

पहाड़ में चारो तरफ बारिश से हुई तबाही की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा खबर नैनीताल से है, यहां मुक्तेश्वर के दोसापानी में 6…

5 died due to being rubble of the house in Mukteshwar

पहाड़ में चारो तरफ बारिश से हुई तबाही की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा खबर नैनीताल से है, यहां मुक्तेश्वर के दोसापानी में 6 लोग दब गये।


लोगों के दबने खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पांच शव बरामद किया जबकि एक का रेस्क्यू कर बाहर निकाला।


पुलिस को डायल 112 में सुबह 6.20 बजे सूचना मिली कि डिग्री कॉलेज मुक्तेश्वर के पास ग्राम चौखुटा तोक दोसापानी में दीवार गिरने से मलबे में 6 मजदूर दब गये हैं। इसके बाद थाना मुक्तेश्वर से आसिफ खान थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर मय पुलिस बल प्रियंका मौर्य, राजेश कुमार, विजेंद्र सिंह विपिन शर्मा, उमेश राज, कवींद्र सिंह, कमल मौर्य, महताब राणा, चिंतामणि दीपक पनेरू, चालक सन्तोष भट्ट आपदा उपकरण बचाव लिये मौके पर पहुंचे।


लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद 1 व्यक्ति को सकुशल निकाला गया और 5 व्यक्तियों के शव को बाहर निकाला गया।


हादसे में ग्राम व पोस्ट बेलवा थाना साठी जिला पश्चिमी चंपारण बिहार निवासी धीरज कुमार कुशवाहा पुत्र धीरेंद्र प्रसाद निवासी उम्र 24 वर्ष,इम्तियाज़ पुत्र नूरआलम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम व पोस्ट बेलवा थाना साठी, जुम्मेराती पुत्र तूफानी मियां उम्र 25 वर्ष निवासी मच्छर गहवा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार, विनोद कुमार पुत्र राधेश्याम उम्र 21 वर्ष निवासी माधवपुर दुल्हापुर थाना जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश, हरेन्द्र कुमार पुत्र रामदार उम्र 37 वर्ष निवासी माधवपुर दुल्हापुर थाना जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश की मौत हो गयी। जबकि कांशीराम पुत्र शम्भु राम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बेलवा थाना साठी जिला पश्चिमी चंपारण बिहार को घायल हालत में बाहर निकाल गया। पुलिस टीम शवो के पंचायतनामा की कार्यवाही में जुटी हुई है।


जिला प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलने और किसी तरह की दिक्कत होने पर फोन से सूचित करने की अपील की है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी खुद भवाली में सड़क खुलवाने में जुटी हुई है।