अल्मोड़ा। नवस्थापित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (SSJU) अल्मोडा को उत्तराखंड सरकार ने प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी है। प्रशासनिक भवन के निर्माण पर 25 करोड़ रूपये खर्च होने है और सरकार ने पहली किश्त के तौर पर 5 करोड़ रूपये की राशि दे दी है।
बताते चलें कि विश्वविद्यालय प्रशासन (SSJU) ने प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए जगह भी तलाश कर ली है। लोअर माल रोड में कूर्मांचल छात्रावास के पास स्थित भूमि का इसके लिए चयन भी की लिया है। प्रशासनिक भवन में कुलपति, कुलसचिव, वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय के साथ ही उनके आवास की भी व्यवस्था होगी।