सावधान : तेज रफ्तार कार चलाते है तो सावधान, यहां 5 करोड़ की कार का हो गया चालान

कानून की नजरों में अमीर और गरीब सब बराबर होते हैं। अगर आप कानून तोड़ते हैं, तो आप भले ही कितने अमीर घराने से क्यों…

Big news: ED took big action

कानून की नजरों में अमीर और गरीब सब बराबर होते हैं। अगर आप कानून तोड़ते हैं, तो आप भले ही कितने अमीर घराने से क्यों न हो आपको सजा मिलना तय होता है और ऐसा ही कुछ राजस्थान के जयपुर से भी देखने को मिला है। जहां एक युवक का पुलिस के द्वारा चालान किया गया। युवक का जिस गाड़ी पर चालान हुआ वह लैंबोर्गिनी गाड़ी है और इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रूपये बताई जा रही है


युवक इस 5 करोड़ की लेंबोर्गिनी कार को सड़कों पर तेजी से दौड़ आ रहा था। इस कार में नंबर प्लेट भी नहीं थी, जिस वजह से पुलिस के द्वारा इसे रोका गया। पूछताछ में पता चला कि यह कार नेशनल लेवल के शूटर विवान कपूर की है। युवक से जब पूछा गया कि वह कार इतनी तेजी से क्यों चला रहा है, तो युवक के द्वारा कहा गया कि जितना चालान करना है कर लो, लेकिन मुझे जाने दो क्योंकि मुझे समय पर शादी में पहुंचना है।


वही जब तेज रफ्तार से लैंबोर्गिनी जयपुर की सड़कों पर भगा रहे युवक से पूछा गया कि उसने अपनी गाड़ी में नंबर प्लेट क्यों नहीं लगाई, तो युवक का जवाब आया कि यह विदेशी कार है और इसमें नंबर प्लेट की जरूरत नहीं होती। पुलिस के द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उसका 5000 का चालान किया गया है।