उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम नही हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 4818 नए मरीज सामने आये है। वही 4 लोगेां की मौत भी हुई है। पिछले 24 घंटे में 3422 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण को मात भी दी।
उत्तराखण्ड में एक्टिव मरीजो की संख्या 25000 के करीब 24255 पहुंच गयी हैं। अभी तक उत्तराखण्ड में 347175 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 386951 पहुंच गया है।
पिछले 24 घंटों में देहरादून में सबसे ज्यादा 1601, हरिद्वार में 706 , नैनीताल जिले में 692, उधमसिंह नगर में 590,अल्मोड़ा में 291, पौडी में 181, टिहरी में 161, चंपावत में 162, पिथौरागढ़ में 123,बागेश्वर से 106, चमोली से 158 , रुद्रप्रयाग से 101, उत्तरकाशी में 61 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। पिछले 24 घंटे में एम्स ऋषिकेश में भर्ती 2 दो देहरादून के श्रीमहंत इंद्रेश चिकित्सालय में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी। एक मरीज ने विनय विशाल हेल्थ् केयर सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
राज्य में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 386951 हैं। इनमें से 347175 मरीज ठीक हो चुके है। जबकि 8081 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 7460 संक्रमित दम तोड़ चुके है।