47 लाख की पेयजल योजना में भारी अनियमितता, डीएम ने एई व जेई पर विभागीय कार्यवाही के दिए निर्देश

बागेश्वर सहयोगी जनपद के ग्राम पंचायत खबडोली में 47 लाख 47 हजार की लागत से तुलियानी ग्रेविटी वाटर सप्लाई योजना में भारी अनियमितता बरतने पर…

बागेश्वर सहयोगी

जनपद के ग्राम पंचायत खबडोली में 47 लाख 47 हजार की लागत से तुलियानी ग्रेविटी वाटर सप्लाई योजना में भारी अनियमितता बरतने पर डीएम ने जलनिगम के संबंधित जेई व एई पर विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए है। संबंधित विभाग को उक्त पेयजल योजना का कार्य गुणवत्ता के साथ दोबारा शीघ्र कराने के निर्देष दिये है। जिलाधिकारी ने कहा कि विभाग द्वारा कार्य न करने की दशा उचित कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

पेयजल योजना में अनियमितता बरते जाने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा मुख्य विकास अधिकारी एसएस पांगती की अध्यक्षता में जांच समिति की गठन किया गया। मामले की जांच के बाद समिति द्वारा अपनी जांच आंख्या जिलाधिकारी को उपलब्ध करायी गई।

प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय ने अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत तुलियानी ग्रेविटी वाटर सप्लाई योजना में बनाये गये टैंक एवं चैम्बर मानकों के अनुरूप नही पाये गये हैं एवं टैंक एवं चैम्बर में जंक रहित पुराने पाईप लगाये गये है। साथ ही टैंक एवं चैम्बर में गुणवत्तायुक्त कार्य नही किया गया तथा कई जगह से क्षतिग्रस्त हो रखे हैं। कार्यदायी संस्था जलनिगम द्वारा ठीक ढंग से गुणवत्तायुक्त कार्य नही किया गया हैं। जिसमें संबंधित विभाग के एई व जेई द्वारा घोर लापरवाही बरती गयी है जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध अधि0अभि0 जलनिगम को कठोर से कठोर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देष दिए गए है।