स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए 47 केंद्र तैयार , तीन जोनों में बांटा शहर

स्नातक स्तरीय पदो की लिखित परीक्षा देहरादून के 47 केंद्रो में आयोजित की जाएगी। जिसको लेकर शहर को जोन, सुपर जोन व सेक्टर में बांटा…

n56986453217039293285623a5958253e8acb27914c051b7f07ac18cdeadb45ffc6a74139572af9666ad552

स्नातक स्तरीय पदो की लिखित परीक्षा देहरादून के 47 केंद्रो में आयोजित की जाएगी। जिसको लेकर शहर को जोन, सुपर जोन व सेक्टर में बांटा गया है। UKSSSC ने परीक्षा केंद्रों के लिए प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए है।

परीक्षा को लेकर सुपर जोन में अपर पुलिस अधीक्षक, जोन में क्षेत्राधिकारी , सेक्टर में थाना प्रभारी व सब सेक्टर में थाना प्रभारी व सब सेक्टर में उप निरीक्षक रैंक के अधिकारियों को प्रभारी बनाया है। इसके साथ ही चेकिंग के लिए फ्लाइंग स्क्वाड नियुक्त किए गए है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन आदि उपकरणों को परीक्षा केंद्र में लेकर जाना प्रतिबंधित है।