पोंगल उत्सव के हिस्से के रूप में आयोजित किए गए जल्लीकट्टू कार्यक्रम में दो पुलिसकर्मी समेत 45 लोग घायल हो गए। वही 9 लोगों को उपचार के लिए मदुरै के राजाजी अस्पताल में रेफर किया गया।
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार तमिलनाडु के मदुरै जिले अवनियापुरम से जल्ली कट्टू कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शामिल लोगों को सांड पर काबू पाने की कोशिश कर रहें हैं। साथ ही जोखिम भी साफ नजर आ रहा है। इस दौरान वहां पर पुलिसकर्मी भी मौजूद है।
कार्यक्रम के लिए लगाई गई बाड़ में पहले एड सेंटर लिखा हुआ बैनर भी दिख रहा है, साथ ही 108 सेवा की जानकारी भी पोस्टरों के माध्यम से दी गई है। सभी प्रतियोगी इस खेल के लिए निर्धारित जर्सी पहने हुए दिख रहे हैं।