पिथौरागढ़। नगर क्षेत्र पिथौरागढ़ के अन्तर्गत सुरक्षा और आपराधिक गतिविधियों की निगरानी के लिए 45 नये सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगाये गए ज्यादातर सीसीटीवी कैमरे रखरखाव के अभाव में काफी समय से कार्य नहीं कर रहे हैं।
जिसके चलते यातायात व्यवस्था आदि में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर पुलिस विभाग अब क्षेत्र में अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रयास कर रहा है। बताया गया कि नगर के सभी प्रमुख स्थलों, मुख्य चौराहों, सीमा बैरियरों पर आने-जाने वाले मुख्य मार्गों में 45 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे। जिससे सड़क दुर्घटना, यातायात व्यवस्था तथा आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सकेगी और अपराधियों को पकड़ने में भी आसानी होगी। सीसीटीवी कैमरों का कन्ट्रोल जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम में रहेगा।