आपदा मद(disaster head) में केन्द्र द्वारा उत्तराखंड को 413 करोड़ की धनराशि जारी, केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

Funds of 413 crores released by the Center under disaster head केंद्र द्वारा उत्तराखंड को आपदा मद (disaster head)में अवमुक्त किए चार सौ तेरह करोड़…

IMG 20230713 WA0024

Funds of 413 crores released by the Center under disaster head

केंद्र द्वारा उत्तराखंड को आपदा मद (disaster head)में अवमुक्त किए चार सौ तेरह करोड़ की धनराशि

रानीखेत। केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र सांसद अजय भट्ट ने केंद्र सरकार द्वारा आपदा मद में उत्तराखंड को 413.20 करोड़ की धनराशि अवमुक्त करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री श्री भट्ट ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य आपदा मोचन निधि के तहत उत्तराखंड को 413.20 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है। उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव रखते हैं और हर संकट की घड़ी में राज्य के साथ खड़े रहते हैं। साथ ही बताया कि पिछले दिनों पीएम मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर वार्ता करते हुए राज्य में बरसात के कारण हुए हालातों की भी जानकारी ली।