41 cases of Corona on Wednesday in Almora
अल्मोड़ा, 23 दिसंबर 2020
अल्मोड़ा में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। हर दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है। बुधवार को जनपद में 41 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बैठकी होली (Baithaki holi)- कुमाँऊं में सजने लगी होली की महफिलें
जानकारी मुताबिक ब्लॉक द्वराहाट 8, भिकियासैंण 5, हवालबाग ब्लॉक 6, धौलादेवी 3 ताकुला 3, भैंसियाछाना 1, लमगड़ा ब्लाक से एक केस है। इसके अलावा 14 केस अल्मोड़ा लोकल से हैं, जिनमें कर्नाटकखोला, धारानौला, पुलिस लाइन, बेस कैंपस आदि स्थानों से हैं।
corona update— अल्मोड़ा में अपर जिलाधिकारी समेत 38 कोरोना संक्रमित
नये केसों के साथ अब जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल 3085 केस हो गए है। जिनमें 2835 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है। जिले में वर्तमान में 229 एक्टिव केस है।