41 cases of Corona also came in Almora on Wednesday कोरोना के 41 केस
अल्मोड़ा, 02 सितंबर 2020- बुधवार को भी अल्मोड़ा में 41 केस कोरोना पाँजिटिव डिटेक्ट हुए. इसके बाद अल्मोड़ा में जनपद में कुल केस 709 पहुंच गए हैं. इसमें 433 स्वस्थ्य घोषित किए गये हैं जबकि एक्टिव केसों की संख्या 274 पहुंच गई है.
जानकारी के अनुसार बुधवार को अल्मोड़ा के राजपुरा मोहल्ले के माइक्रो कंटेन्मेंट जोन से 18 की रिपोर्ट पाँजिटिव आई। जबकि भिकियासैंण के माइक्रो कंटेन्मेंट जोन गांधीनगर वार्ड से 16 केस पाँजीटिव डिटेक्ट हुए| 5 केस ताड़ीखेत ब्लॉक से,1 लमगड़ा ब्लॉक से और एक अन्य व्यक्ति कोरोना डिटेक्ट घोषित किया गया।इसके अलावा बुधवार को प्रदेश में 836 मामले सामने आए हैं, जबकि अाज 11 की मौत हुई है। कोरोना के सबसे ज्यादा 220 मामले हरिद्वार से सामने आए हैं। इसके अलावा 184 देहरादून, 112 ऊधमसिंह नगर, 97 नैनीताल, 42 टिहरी गढ़वाल, 41 अल्मोड़ा, 32-32 पौड़ी और रुद्रप्रयाग, 31 उत्तरकाशी, 28 पिथौरागढ़, 12 चंपावत, सात चमोली, पांच बागेश्वर में सामने आए हैं। वहीं, 425 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21234 हो गई है, जिनमें से 14437 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 6442 मामले एक्टिव हैं, जबकि 291 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 64 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। साथ ही 15868 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
इसे भी देखें