Corona- चीन में एक दिन में कोरोना के 40,000 नए केस दर्ज

चीन। चीन में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता दिख रहा है। चीन में पिछले 24 घंटों में 40 हजार से अधिक नए कोरोना संक्रमण…

coronavirus

चीन। चीन में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता दिख रहा है। चीन में पिछले 24 घंटों में 40 हजार से अधिक नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जो कि लगातार पांचवें दिन रिकॉर्ड केस हैं। जानकारी के अनुसार 3,822 संक्रमितों में कोशिश के लक्षण पाए गए थे जबकि 36,525 बिना लक्षण वाले संक्रमित हैं। बताते चलें कि चीन में टीकाकरण भी बड़े स्तर पर पूर्ण हो चुका है।

चीन में संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि के बाद लॉकडाउन में और सख्ती की जा रही है। लोगों को घरों से निकलने पर पाबंदी लगाई जा रही है जिससे लोग भड़के हुए नजर आ रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए हैं। लोगों का कहना है कि बस बहुत हो गया वे लॉकडाउन को ज्यादा बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। उन्होंने सार्वजनिक रूप से चीनी नेता शी जिनपिंग के इस्तीफे की मांग की है।