मिस्टर और मिस अल्मोड़ा बनने के लिए 40 युवाओं ने दिया आडिशन

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हब द्वारा आयोजित मिस्टर और मिस अल्मोड़ा 2019 प्रतियोगिता का आडिशन का आयोजन रघुनाथ सिटी माल अल्मोड़ा में किया गया। जिसमें आनलाइन और…

contest
contest

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हब द्वारा आयोजित मिस्टर और मिस अल्मोड़ा 2019 प्रतियोगिता का आडिशन का आयोजन रघुनाथ सिटी माल अल्मोड़ा में किया गया। जिसमें आनलाइन और आनलाइन आडिशन के जरिए 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। आडिशन के बाद 30 प्रतिभाशाली युवाओं का चयन फाइनल के लिए किया गया। मुख्य अतिथि प्रकाश रावत और भानुप्रकाश प्रकाश जोशी रहे। आडिशन के निर्णायक मंडल में अल्मोड़ा हब के ओनर राहुल खोलिया, थियेटर आर्टिस्ट विप्लव कृष्णा, मिस्टर अल्मोड़ा कमलेश मेहरा रहे ।इस मौके पर अल्मोड़ा हब के डायरेक्टर विपुल कार्की, अर्पित वर्मा, पवन गुसाई, अजय नेगी, मयंक जोशी, राहुल सिंह, वैष्णवी वर्मा, काजल मेहरा, मोहित आदि मौजूद थे। जिसका फाईनल 28 अप्रैल को होना है