उत्तराखंड के नर्चर स्कूल के 4 वर्षीय शिवांश सक्सेना ने कराटे प्रतियोगिता में जीता रजत पदक

उत्तराखंड में ओपन नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था जिसमें नगर के नर्चर-दी-एलिमेंट्री के 4 वर्षीय शिवांश सक्सेना ने रजत पदक जीतकर…

4-year-old Shivansh Saxena of Nurture School of Uttarakhand won silver medal in Karate competition

उत्तराखंड में ओपन नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था जिसमें नगर के नर्चर-दी-एलिमेंट्री के 4 वर्षीय शिवांश सक्सेना ने रजत पदक जीतकर सभी का नाम रोशन किया है।

विद्यालय के प्रबंधक सुमित अग्रवाल का कहना है कि इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के अलग-अलग विद्यालयों के छह खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया था इसमें विद्यालय के शिवांश ने भी हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शिवांश ने उत्तराखंड के खिलाड़ी को भारी अंतर से हराया और रजत पदक जीता।

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों में वह सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी थे। 7 साल की आयु में अथर्व सिंघल ने रजत पदक जीता, 7 साल आयु वर्ग में ही अव्यांश ने कांस्य पदक जीता। बाद में प्रबधंक ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की। इस मौके पर रोहित सक्सेना सहित आदि लोग रहे।