4 soldiers martyred, 2 terrorists killed in Jammu and Kashmir, including an army officer
जम्मू—कश्मीर, 08 नवंबर 2020
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिला के मच्छेल सेक्टर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद (martyred) हो गए है। सेना ने 2 आतंकवादियों को भी ढेर किया है। जबकि एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ा है।
शिक्षा विभाग (Education Department) से बड़ी खबर- 1 फरवरी से इन कक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल!
फिलहाल सेना व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है रविवार तड़के मच्छेल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान सीमा की ओर से कुछ आतंकवादियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की। लेकिन सीमा पर तैनात प्रहरियों ने इस घुसपैठ का नाकाम कर दिया।
सेना ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है जबकि एक को जिंदा पकड़ने में जवान कामयाब हुए है। मुठभेड़ के दौरान सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए है। आतंकवादियों के पास से कुछ सामान भी बरामद हुआ है।