दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कर्मचारियों को महंगाई से राहत देते हुए 1 जनवरी 2023 से महंगाई भत्ते में चार फीसदी वृद्धि को मंजूरी दे दी है।
सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के करीब 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। जानकारी के अनुसार महंगाई भत्ता मौजूदा 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है। महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दोनों के कारण सरकारी खजाने पर हर साल लगभग 12,815.60 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा।