4 more corona infected patients became healthy in Almora
अल्मोड़ा, 02 जून 2020
कोरोना (Corona) वायरस के कोहराम के बीच अल्मोड़ा के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. पूर्व में कोरोना (Corona) संक्रमित पाए गए 4 और मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जनपद से मंगलवार को कोरोना के 13 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है.
अल्मोड़ा में कोरोना (Corona) संक्रमित 4 और मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद आज छुट्टी दे दी गई है. चारों मरीज 23 मई को कोरोना (Corona) पॉजिटिव आए थे और नगर स्थित बेस चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे. इसी के साथ अब जनपद में कोरोना (Corona) संक्रमित कुल 10 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है.
जिला कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा से अब तक कुल 874 सैंपल जांच के भेजे गए है. जिसमें 749 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. जबकि 63 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है. मंगलवार यानि आज कोरोना (Corona) के 13 और नए सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए है. वर्तमान में अल्मोड़ा में 53 मरीजों का इलाज चल रहा है.