उत्तराखण्ड में भयंकर हादसा, 4 माह के मासूम,मां और बुआ हुए जिंदा दफन

उत्तराखण्ड से भयंकर हादसे की खबर आ रही है,हादसा गढ़वाल मंडल के नई टिहरी जिले में हुआ है।हादसे में 4 माह के मासूम,उसकी मां और…

4-month-old-innocent-mother-and-aunt-buried-alive

उत्तराखण्ड से भयंकर हादसे की खबर आ रही है,हादसा गढ़वाल मंडल के नई टिहरी जिले में हुआ है।हादसे में 4 माह के मासूम,उसकी मां और बुआ मलबे में जिंदा दफन हो गए।

कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को बाहर निकाला जा सका। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे में ग्राम जसपुर कंडीसौड़ की रहने वाली 30 वर्षीय पूनम खंडूरी,उनके 4 माह के मासूम बेटे ओर 35 वर्षीय ननद सरस्वती देवी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मलबे की चपेट में आकर दो कार एक स्कूटी और बाइक भी दब गई है। सार्वजनिक शौचालय भी मलबे में दब गया है।


जानकारी के मुताबिक आज सोमवार की दोपहर कंडीसौड़ जसपुर गांव के रहने वाले सुमन खंडूरी अपनी पत्नी पूनम और 4 माह के मासूम के साथ कार बुक करके डारगी गांव को जा रहे थे।उनकी बहन सरस्वती देवी उनसे मिलने चंबा आई थी और जब कार चंबा पहुंची तो ड्राइवर से कार टैक्सी स्टैंड में लगाने को कहा।वहां उनकी बहन सरस्वती देवी मिली। इसके बाद सुमन और ड्राइवर कार वही पार्क कर बाजार चले गए। कार के अंदर उनकी पत्नी पूनम, बेटा और बहन सरस्वती देवी बैठे हुए थे कि अचानक यह हादसा हो गया और तीनों की जान चली गई।


सोमवार को उत्तराखंड के नई टिहरी के चंबा थाने के पास टैक्सी स्टैंड की पार्किंग में भयंकर भूस्खलन हो गया। हालत यह थी कि मलबे की चपेट में दो कार एक स्कूटी और बाइक दब गए,वही सार्वजनिक शौचालय भी मलबे में दबकर पूरी तरह से दब गया। चार माह के मासूम,उसकी मां और मौसी की मलबे में ही दफन हो गए।बाद में तीनो के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।


घटना दोपहर करीब 1 बजे के आसपास की है। पहाड़ी की ओर से मलबा आया और देखते ही देखते मानो सब कुछ खत्म हो गया, लोग जान बचाकर इधर उधर भागते नजर आए लेकिन चार माह का मासूम,उसकी मां और मौसी वही मलबे में दब गए। वहां सार्वजनिक शौचालय भी जमींदोज हो गया। प्रशासन ने ऐहतियातन आसपास के चार घरो में रह रहे लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करवा दिया। हादसे की सूचना मिलने पर डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद करीब साढ़े चार बजे रेस्क्यू कार में दबे तीन शव बरामद किए। शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।